दरभंगा जिले में एम्स लटकाने को लेकर हम नीतिश कुमार और मंत्री संजय कुमार झा को कोसते हैँ।
जबकि हकीकत यह है कि दरभंगा से भाजपा विधायक शहर से संजय सरावगी , केवटी से मुरारी मोहन झा जी, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद ,गौराबौराम से स्वर्णा सिंह , जाले से जीबेश कुमार, अलीनगर से मिश्रीलाल यादव , एमएलसी सुनील चौधरी , हरी सहनी हैँ।
इतनी बड़ी संख्या में विधायक और विधानपरिषद भाजपा के पास होते हुए भी यह लोग नीतिश कुमार को एम्स के मुद्दे पर घेरने के बजाय नतमस्तक थे। ऐसा लग रहा है कि दरभंगा में विपक्ष कमजोर पड़ गया है।
काश कोई दबँग विधायक होता दरभंगा भाजपा के पास तो एम्स के मुद्दे पर आँख से आँख मिलाकर सवाल पूछता नीतिश कुमार से..? सभी के सभी चापलूस हैँ और यह लोग भाजपा जैसी बड़ी पार्टी के प्रतिनिधि होने के बावजूद पिछलग्गू बनकर रह गये हैँ एक क्षेत्रीय पार्टी का।
एम्स के लिए कल्ला अलगाने के बजाय हायाघाट वाला भाजपा का विधायक तो मखान का माला लेकर स्वागत कर रहा था। तस्वीर देखकर तो यही लगा कि मुख्यमंत्री ने माला पहनने से इंकार कर दिया। वहीं भाजपा विधायक संजय सरावगी मिथिला पेंटिंग भेंट किए। इनलोगों को एम्स बने या न बने कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। इनलोगों के पास पैसा है प्राइवेट में इलाज करवा लेंगे.. मरेगा कोई आम मजदूर या आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार।
फेसबुक लिंक : https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0D8cdzQ7RSVcsNWng54cMhFPMafv3z3w3n9ZCBsGDkKMvEfNQjNXLt2MHnhBW4aW8l&id=100003826067108&mibextid=Nif5oz
