कौन होगा दरभंगा का मेयर, जानिये इनसाइड स्टोरी.

0

दरभंगा में नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों के बीच उत्साह दिख रही है. सुबह से देर रात तक शहर के चौक चौराहों पर जमकर चुनावी चर्चा हो रहा है. इसबार का चुनाव बिल्कुल हटकर है. लोग पहली बार सीधे मेयर चुनने के लिए वोट करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

वार्ड 21 से तीन बार जीत चुकी महिला पार्षद मधुबाला सिन्हा इसबार मेयर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि मधुबाला सिंहा के पति नवीन सिंहा ने जो कार्य कोरोना के दौरान किया है सच में काबिल ए तारीफ है. कोरोना संक्रमण से दम तोड़ देने वाले जिनका कोई अपना नहीं था. परिवार तक साथ छोड़ देते थे लेकिन नवीन सिंहा खुद के जान की परवाह किये बगैर उस दौर में खड़े दिखाई देते थे. मधुबाला सिंहा का भी पार्षद का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है.

राजद के महानगर अध्यक्ष राकेश नायक की पत्नी निर्माता नायक की करें तो वह वैश्य समाज से आती हैं. NGO के माध्यम से समाज सेवा का दावा करती है.

बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की बात करें तो यहाँ “हम किसी से कम नहीं” वाली बात है और हर कोई खुद को अध्यक्ष से कम नहीं समझ रहे हैं. पूर्व MLC अर्जुन सहनी की धर्म पत्नी अंजनी देवी पुरा भगवा ताकत दिखा रही है. अर्जुन सहनी का कार्यकाल किसी से छिपा नहीं है.

भाजपा प्रदेश स्तर की नेत्री हैँ डॉ धर्मशीला गुप्ता. इनके पास किसी ख़ास तबके का वोट बैंक है.

मीणा झा भी भाजपा की नेत्री हैँ. ब्राह्मण चेहरे में शुमार एकमात्र महिला प्रत्याशी है. ब्राह्मण समाज जोड़ शोर से मीणा झा के साथ है.

रीता सिंह एक दबँग प्रत्याशी के रूप में जानी जाती है. काफ़ी अनुभवी नेत्री हैँ.

मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष सिबगतुल्लाह उर्फ डब्बू खान की पत्नी एंव वार्ड 24 की पूर्व पार्षद अंजुम आरा भी मैदान में है.

कुल् मिलाकर यह चुनाव अगर धर्म विशेष पर हुआ तो कौन जीतेगा..?

व्यक्ति विशेष पर हुआ तो कौन जीतेगा..?

पार्टी विशेष पर हुआ तो कौन जीतेगा..?

यह तय करेगी दरभंगा की जनता.. माहौल टाइट है.. आनंद लीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here