पीएम आवास योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले आवास सहायकों पर गिर सकती है गाज!

0

धीमी प्रगति के लिए 41 आवास सहायकों से मांगी गई स्पष्टीकरण

कार्य प्रदर्शन में सुधार न होने पर संविदा रद्द करने की दी गयी चेतावनी

दरभंगा, 29 सितम्बर 2021 :- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में असंतोषजनक प्रदर्शन के लिए दरभंगा के 41 ग्रामीण आवास सहायकों से उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की  गयी है।
इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित ग्रामीण आवास सहायकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही वे अपने कार्य प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं, तो उनकी संविदा रद्द करते हुए उन्हें सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आवास सहायकों की सूची निम्नलिखित हैं :-
सिंहवाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत कटसा पंचायत के पंकज कुमार चौधरी, राजो पंचायत के मो. सरफराज अहमद, सनहपुर एवं शंकरपुर पंचायत के ब्रज मोहन चौपाल, जाले प्रखण्ड अन्तर्गत रतनपुर पंचायत के शशि रंजन कुमार, कछुआ पंचायत के मनोज कुमार साह तथा जोगियारा पंचायत के राम कुमार चौधरी, तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत पोखरभिण्डा पंचायत के कुष्णमोहन पासवान, बैंका एवं इजहट्टा पंचायत के मो. जफर ईकबाल तथा महथौर पंचायत के ललित कुमार महतो, बहेड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत अतहर उत्तरी एवं अतहर दक्षिणी पंचायत के कैलाश पूर्वे तथा गजरौली रमौली पंचायत के राहुल कुमार, बिरौल प्रखण्ड अन्तर्गत पटनियाँ पंचायत के शिशिर कुमार, सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कंशी पंचायत के राम बाबु दास, बिजूली पंचायत के पंकज कुमार साफी, सोनकी पंचायत के अनिल कुमार, बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत महीनाम पंचायत के मनोज शंकर यादव, जरिसो पंचायत के मनीष कुमार, सजनपुरा पंचायत के कमलेश पंडित, सझुआर पंचायत के मंगलू राम, मनीगाछी प्रखण्ड अन्तर्गत वाजितपुर एवं राजे पंचायत के राज कुमार पासवान, टटुआर पंचायत के रितेश कुमार पासवान, मांउवेहट पंचायत के राजीव कुमार चौधरी, बघांत पंचायत के प्रवीण झा, गंगौली कनकपुर एवं उजान पंचायत के आशिष कुमार सिंह तथा कटमा बहुरवा पंचायत के शिवचन्द्र मिश्र, बहादुरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बहादुरपुर देकुली एवं रामभ्रपुर पंचायत के सुमित कुमार तथा टीकापट्टी देकुली एवं उघरा महपारा पंचायत के सुजीत कुमार, हायाघाट प्रखण्ड के सिरनियाँ पूर्वी एवं रूस्तमपुर पंचायत के मो. तम्मना, श्रीरामपुर पंचायत के संजय कुमार राम तथा पौराम पंचायत के अजीत कुमार, अलीनगर प्रखण्ड अन्तर्गत मोतीपुर पंचायत के अमित कुमार झा, घनश्यामपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बुढ़ेव इनायतपुर पंचायत के विश्वजीत कुमार, जयदेवपट्टी पंचायत के आशुतोष कुमार चौधरी तथा तुमौल पंचायत के तिलकेश्वर पासवान, किरतपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रसियारी पौनी एवं झगरूआ तरवाड़ा पंचायत के अमरेश कुमार भाष्कर तथा खैशा जमालपुर पंचायत के राकेश कुमार प्रसाद, हनुमाननगर प्रखण्ड अन्तर्गत गोदाईपट्टी पंचायत के शिव कुमार चौधरी तथा नैयाम छतौना पंचायत के चाँदनी कुमारी, गौड़ाबौराम प्रखण्ड अन्तर्गत मनसारा पंचायत के संजय कुमार यादव, आधार पंचायत के अमीत कुमार चौधरी तथा गौड़ामानसिंह पंचायत के जहॉआरा खातुन आवास सहायक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here