चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने दी श्रद्धांजलि।

0

दरभंगा, न्यूज़ ऑफ मिथिला :- स्वतंत्रता आंदोलन के नायक चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन की अनुपम विभूति चंद्रशेखर आजाद का अनन्य देश प्रेम, अदम्य साहस, प्रशंसनीय चरित्र बल आदि इस राष्ट्र के स्वतंत्रता प्रहरियों को एक शाश्वत आदर्श प्रेरणा देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आजाद ने राष्ट्रप्रेम का जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय ही नहीं स्तुत्य भी है. वे वस्तुतः देश प्रेम, त्याग, आत्म बलिदान आदि सद्गुणों के प्रतीक हैं.

श्रद्धांजलि देने वाले अन्य लोगों में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा, संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, महात्मा गांधी शिक्षक संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, डॉ. महेंद्र नारायण राम, डॉ. गणेश कांत झा, डॉ. उदय कांत मिश्र, विनोद कुमार झा, प्रो विजयकांत झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढा भाई, आशीष चौधरी, चंदन सिंह, दुर्गानंद झा आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here