LNMU: प्रो॰ हीरा लाल गुप्ता को दी गई श्रधांजलि।

0

दरभंगा, न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. प्रो॰ हीरा लाल गुप्ता का निधन उनके आवास कबराघाट, दरभंगा में 7 जून को हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। प्रो॰ गुप्ता 19-03-2007 से 01-03-2009 तक केन्दीय पुस्तकालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय, दरभंगा के प्रभारी के साथ साथ पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्था के निदेशक भी रहें। वे ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर थे।

“केंद्रीय पुस्तकालय” एवं “पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान” विभाग के वर्तमान प्रभारी एवं निदेशक प्रो॰ दमन कुमार झा ने विश्वविद्यालय परिवार को ओर से स्वर्गीय प्रो॰ गुप्ता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रो गुप्ता बहुत ही मिलनसार एवं सुलझे व्यक्ति थे। अपनी मधुर वाणी से सबों को प्रसन्न रखते थे। वे अपने विषय के भो अच्छे जानकार थे।उनका आरम्भिक शिक्षा नेतरहाट विद्यालय मे हुआ था। उनका इस तरह जाना दुखदायी है। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा 02 मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। “केंद्रीय पुस्तकालय” एवं “पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान” विभाग के शिक्षक/कर्मचारी श्री मिथिलेश कुमार पासवान , अविनाश कुमार सहनी, शंभू दास, अरुण कुमार राम, रीता कुमारी, चनदेशवर मुर्मू , रमाशीस पासवान, अजीत कुमार , राहुल आदि के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here