ट्रेन और बैलगाड़ी में टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत 2 घायल।

0

न्यूज़ डेस्क।
समस्तीपुर, 16 जनवरी।

समस्तीपुर में रेलवे गुमती पर कर रही बैलगाड़ी ट्रेन से टकड़ा गयी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर के शंकरपुरा गुमती के पास की है। आसपास के लोगों ने घटना के बारे में बतााया जा रहा है कि बैलगाड़ी सवार सातों लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान ही ट्रेन आ गई। जिससे यह हादसा हो गया। किसी को भागने का मौका तक नहीं मिल पाया। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ट्रेन के आने का समय हो गया था, लेकिन गुमती पर फाटक नही गिराया गया था।

कहीं न कहीं इसे प्रशासनिक लापरवाही भी कही जा सकती है। अगर फाटक गिरा हुआ रहता तो इतनी बड़ी हादसा नही होती। गंभीर रूप से दो घायलों को हसनपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here