सोसल मीडिया पर दरभंगा के डीएम को मिली मारने की धमकी।

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा, 02 अप्रैल।

डीएम के द्वारा जिला में अलग-अलग राज्यों से आये लोगों कि क्वान्टरइन करने का आदेश दिया है। इस कारण दरभंगा के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस को गोली मारने पर दो लाख इनाम की घोषणा एक सिरफिरे ने की है। सबसे बड़ी बात यह कि उसने यह घोषणा डीएम के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर की है। मो0 फैजल नाम के आईडी से यह कमेंट किया गया है। हालांकि इसपर जिलाधिकारी का कहना है कि पुलिस अपना काम करेगी।
बताते चलें कि बुधवार को ही डीएम ने राज्य के बाहर से नगर में आये सभी व्यक्तियों की आज स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया था। डीएम ने सभी लोगों से देशहित में जांच में सहयोग की अपील भी की थी। उसी खबर के पोस्ट पर यह धमकी कमेंट करके की गई है।
इस खबर के बाद जब जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इसपर पुलिस अपना काम करेगी। तकनीकी सेल की मदद से उस आईडी का पता लगाया जा रहा है। कानूनी प्रावधानों के तहत कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here