भाजपा के इन दो बागी नेताओं के जगह पर मिला इन दो दिग्गजों को टिकट।

0

सोमू कर्ण।
दरभंगा,17 मार्च।

लोकसभा चुनाव को लेकर हर एक लोसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की टक्कर चल रही है, फिर वो चाहे एनडीए हो या फिर यूपीए हो सभी पार्टियों में सीट को लेकर भारी समस्या चल रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के नजदीक आतें हीं सभी पार्टियां सीट बंटवारे को अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक शुरू कर दी है। एनडीए के तरफ से बिहार के कई सीटों को लेकर लोग असमंजस में पड़ी हुई थी, लेकिन एनडीए के बैठक के बाद बिहार के पाले में 17-17-6 का आंकड़ा सामने आया, बता दूं कि भाजपा और इसके सहयोगी दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे को रविवार को अंतिम रूप दे दिया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है कि बिहार में भाजपा और जदयू 17-17 और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस आंकड़े के बावजूद बिहार के दो सीट जिसमे से दरभंगा लोकसभा सीट और पटना साहिब का सीट फैसला बड़ा दिलचस्प लग रहा था, क्योंकि इन दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा था और दोनों दिग्गज नेता भाजपा से बागी हो चुके थें, जिसमे से एक तो पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और दूसरे फिल्मस्टार शत्रुघ्न सिन्हा थें। इन दोनों नेताओं के जगह कौन इसके लिए लोगों को काफी दिलचस्पी दिख रही थी, लेकिन भाजपा अपने जीते हुए सीटों पर कैसे किसी दूसरे पार्टी को दे सकती है, ये संभव हीं नही था।

भाजपा ने अपने इन दोनों जीते हुए सीटों पर भाजपा के हीं दो दिग्गज नेताओं को टिकट दी है, सीट के नाम घोषणा के बाद कुछ जगहों का नाम आया जिसमें दरभंगा, पटना साहिब समेत कई क्षेत्रों का नाम आया। जिसमें दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधयाक गोपाल जी ठाकुर और पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here