फिर दहला दरभंगा, दिनदहाड़े व्यवसायी को मारी गोली…

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,22 दिसम्बर।

दरभंगा जिला में आतंकियों का बढ़ने लगा है। आये दिन दरभंगा में गोलीबारी आम बात हो गग है उसी करतूत को जारी रखते हुए आज शनिवार को दरभंगा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एस के शाही कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के मालिक को भून डाला है। शाही कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के मारे गए मालिक का नाम कुशेस प्रसाद शाही है। इनकी कंपनियां कई जगहों पर सड़क निर्माण के काम में लगी थी। बताया जा रहा है कि हत्‍या की वजह रंगदारी का लग रही है। हत्‍या घर से आफिस जाने के रास्‍ते में की गई है। हत्‍या करने के बाद अपराधी भागने में सफल रहें। घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी तरह जोर लगा दी है। घटना सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई इस हत्‍या ने दरभंगा शहर को सकते में ला दिया है। बिहार में बढ़ते अपराध से लोग वैसे ही खौफ में आ गए है। बिहार में बढ़ रहे घटना को देखते हुए विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साधती रहती है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने फ्राइडे को यहां तक कह दिया कि क्‍या जब एके – 47 लेकर अपराधी मुख्‍यमंत्री निवास में घुस जायेंगे, तभी माना जाएगा कि बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर व्‍यापारी वर्ग सबसे ज्‍यादा डरा हुआ है। उन्‍हें लगने लगा है कि बिहार में फिर से जंगल राज आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here