न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क।
पटना,03 नवंबर।
आज ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन वर्मा जी से मिलकर उनसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसपर शिक्षा मंत्री श्री वर्मा गंभीरता से विचार किए एवं सोमवार को विस्तार से चर्चा करने हेतु बुलाए। साथ ही श्री वर्मा ने समान काम समान वेतन मामलों के जल्द निपटारे के बाद त्वरित गति से विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों की बहाली को लेकर आश्वासन भी दिया। बता दूं कि पूरे बिहार में कई वर्षों से विद्यालयों में पुस्तकालयध्यक्ष की सीटें रिक्त रहीं है, जिसपर सरकार अभी तक कोई बहाली नही की है। इससे पूर्व में भी ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन असोसिएशन के द्वारा राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन इसपर कोई एक्शन नही लिया गया। आज ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कई मंत्रियों के आवास पर जाया गया परंतु मुलाकात के लिए सोमवार को बुलाया गया है।
