दरभंगा: आलोक सिंह के पुत्र आयांश जो कि अभी महज दस माह का बालक है एवं जो एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है के उपचार हेतु उसके माता-पिता को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने के लिए टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट, दरभंगा की ओर से अपील जारी कर अधिक से अधिक संख्या में पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का आह्वान किया गया। सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से प्रसारित हो रहे खबरों के माध्यम से संघ को जब यह जानकारी प्राप्त हुई कि वह बच्चा जिस गम्भीर समस्या से पीड़ित है उससे अभी तक भारत मे केवल तीन ही मामले देखने को मिले है और दो मामलों में एक इंजेक्शन जिसकी की कीमत करोड़ो में बताई जाती है से उनका उपचार हुआ है तो उसी इंजेक्शन को खरीदने को इलाज में पैसों की कोई कमी न हो इसके लिए संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल, महासचिव रंजन पासवान, प्रवक्ता धनन्जय झा, कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी, उपाध्यक्ष राशिद अनवर, रंधीर राय, अरुण कुमार, जिला सचिव मो ताजुद्दीन, राजीव पासवान, कार्यकारिणी सदस्य सोनू मिश्रा, प्रवीण नायक, उपदेश पौद्दार आदि ने अपील जारी करते हुए बच्चे के पिता के गूगल पे, फोन पे संख्या 9431089721 एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 5121176175 जारी करते हुए आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मानवता की रक्षा हेतु आगे आये और मदद करे।
