बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है। यहां के विवि थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी,एक अन्य आरोपी घायल अवस्था में DMCH में भर्ती है जबकि दो अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
डबल हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। स्थानीय विवि थाना के साथ ही सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है।
मिली जानकारी के अऩुसार कार से चार अपराधी मंदिर पहुंचे थे और यहां के पुजारी राजीव झा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। हत्या के बाद पुजारी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस भीड़ के चंगुल से तीन आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ कर रही है। एक आरोपी गंभीर स्थिति में अस्पताल मे भर्ती है।
