राजीव ठाकुर के द्वारा गोड़ाबौराम विधानसभा में खेल स्टेडियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय पदाधिकारी सह युवा उत्थान फॉउंडेशन के संस्थापक राजीव ठाकुर, ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार से पटना में उनके मंत्रालय में मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र गोड़ाबौराम के बिरौल प्रखण्ड एवं गोड़ाबौराम प्रखण्ड व किरतपुर प्रखण्ड में स्टेडियम निर्माण के लिए आवेदन दिया।
मंत्री जी ने अग्रेतर करवाई करते हुए प्रधान सचिव कला संस्कृति विभाग पटना को प्रेषित किया और आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द स्टेडियम निर्माण कराया जाएगा।
श्री ठाकुर ने बताया कि युवा देश की शक्ति है और इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक भी खेल स्टेडियम नहीं होने के कारण यहाँ के युवा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में स्टेडियम के निर्माण होने से यहाँ के युवा भी खेल के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज कराएँगे। युवाओं के विकास के लिए यह बहुत जरूरी कदम है।
