जेल से छूटकर आये युवक ने दूसरे हीं दिन दिया एक और भयानक घटना को अंजाम…

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,23 दिसम्बर।

दरभंगा में अपराध कम होने का नाम नही ले रही है, जी हां बीते 2 दिन पहले शाही कंस्ट्रक्शन के व्ययसायी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और अगले ही दिन बेंता ओपी क्षेत्र के दोनार में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर पुराने रंजिश जमीनी विवाद में टेंगारी से वार कर दिया गया। टेंगारी से वार करने वाला शख्स दरअसल दो दिन पूर्व हीं जेल से छूटकर आया था, जिसके बावजूद ऐसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत हुई।


घायल युवक मार्बल मिस्त्री है जिसका नाम मो. अकरम हुसैन बताया गया है। यह घटना रविवार की सुबह दोनार मोहल्ला के सहारा गली की है। घायल मो. अकरम की हालत नाजुक बताई गई जिसके उपचार के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस घटना को अंजाम देने वाला युवक मो.अकबर पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है, इसके अलावे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here