दरभंगा : जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहली सूची में में दरभंगा के दो और मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये दोनों बेनीपुर और हनुमान नगर प्रखंड के हैं। इस तरह दरभंगा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर 16 हो गई है।
#BiharFightsCorona 1st update of the day.12 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 761.the details are as follows.we are ascertaining their further infection trail.these are yesterday’s result received late in the night. pic.twitter.com/a1eBiCyChB
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 12, 2020
इससे पहले सोमवार को भी यहां के तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। ये लोग 4 मई को महाराष्ट्र से ट्रक पर सवार होकर किरतपुर पहुंचे थे। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मुखिया को इसकी जानकारी दी। मुखिया ने तुरंत इसकी जानकारी सीओ को दी। इसके बाद उनलोगों को किरतपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया। 7 मई को इनके नमूने लिए गए थे। आज आई जांच रिपोर्ट में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। बहरहाल ये लोग और कितने लोगों के साथ ट्रक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे, इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही क्वारंटाइन केंद्र में भी इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। तीनों मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बता दें कि प्रवासियों के आने के बाद ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला 27 अप्रैल को सामने आया था। इसके बाद बंगाल से अपने घर बिरौल पहुंचे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
न्यूज़ ऑफ मिथिला के ट्विटर एकाउंट पर जुड़ने के लिए लिंक:
कोटा एवं त्रिचूर से दरभंगा आये प्रवासियों का जिला प्रशासन ने किया वार्म वेलकम। https://t.co/GsDt8Kxq1M via @न्यूज़ ऑफ़ मिथिला @DarbhangaDm @NitishKumar @SspDarbhanga @IPSGupteshwar @SushilModi @gopaljeebjp @sanjay_saraogi @SanjayJhaBihar
— NEWS OF MITHILA (@newsofmithila) May 5, 2020
