दरभंगा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हुई। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा : जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहली सूची में में दरभंगा के दो और मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये दोनों बेनीपुर और हनुमान नगर प्रखंड के हैं। इस तरह दरभंगा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर 16 हो गई है।

इससे पहले सोमवार को भी यहां के तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। ये लोग 4 मई को महाराष्ट्र से ट्रक पर सवार होकर किरतपुर पहुंचे थे। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मुखिया को इसकी जानकारी दी। मुखिया ने तुरंत इसकी जानकारी सीओ को दी। इसके बाद उनलोगों को किरतपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया। 7 मई को इनके नमूने लिए गए थे। आज आई जांच रिपोर्ट में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। बहरहाल ये लोग और कितने लोगों के साथ ट्रक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे, इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही क्वारंटाइन केंद्र में भी इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। तीनों मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बता दें कि प्रवासियों के आने के बाद ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला 27 अप्रैल को सामने आया था। इसके बाद बंगाल से अपने घर बिरौल पहुंचे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

न्यूज़ ऑफ मिथिला के ट्विटर एकाउंट पर जुड़ने के लिए लिंक:

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here