सांसद ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को किया मुजफ्फरपुर रवाना।

0

सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान में आयोजित साइकिल रैली दरभंगा से चलकर पहुँची मुजफ्फरपुर

02 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर 02 अक्टूबर को साईकिल रैली पहुंचेगी राजघाट, नई दिल्ली

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को  किया मुजफ्फरपुर रवाना

12 सितम्बर 2021 को 07:30 बजे मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के लिए रवाना होगी साइकिल रैली

साईकिल रैली का उद्देश्य है भारतीय नागरिकों में देश भक्ति और सुरक्षा की जज्बा का संचार करना

दरभंगा, 10 सितम्बर 2021 :- आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तेजपुर से राजघाट,नई दिल्ली तक साईकिल रैली आज 10 सितम्बर 2021 को 11:30 बजे दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुँच गई है। मुजफ्फरपुर पहुँचने पर इस साईकिल रैली का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीआईजी राम कुमार तथा सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी राजीव राणा, कमांडेन्ट प्रवीण कुमार और उप कमांडेन्ट दयानंद झा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा साईकिल रैली के सभी प्रतिभागियों को माला पहना कर हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा शुभकामनाएं दी गईं।

इस मौके पर दरभंगा के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। आम लोगो में रैली को लेकर काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के विभिन्न स्थानों पर आम जनता के साथ जनसंपर्क कार्यक्रमों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से भारत की आजादी के 75वें वर्षगाँठ को भव्य रूप में मनाकर आम जनता को भारत के गौरवशाली अतीत से रूबरू कराया गया और देशभक्ति की भावना जागृत किया गया।

इस अवसर पर डीएभी स्कूल के बच्चो ने  मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। अपनी यात्रा के दौरान एस.एस.बी की साईकिल रैली आज 08:00 बजे पूर्वाह्न दरभंगा से चलकर 11: 30 बजे पूर्वाह्न मुजफ्फरपुर पहुंच गई है और 12 सितम्बर 2021 को 07: 30 बजे पूर्वाह्न मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के लिए रवाना होगी।

उल्लेखनीय है कि यह साईकिल रैली 25 अगस्त 2021 को तेजपुर से चलकर, भारत के विभिन्न भागों से होते हुए वहाँ के नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागते हुए गांधी जयंती (02 अक्तूबर 2021) के अवसर पर गांधी जी की समाधि स्थल, राजघाट (दिल्ली) पहुंचेगी।
विदित हो कि आज 10 सितम्बर को 08: 00 बजे दरभंगा में इस साईकिल रैली को आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, कमांडेन्ट तथा दयानंद झा, उप कमांडेन्ट की उपस्थिति में दरभंगा के सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर ने होटल ग्रेसिया इंटरनेशनल से हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here