जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स ग्रुप एम्स पटना में 11 जुलाई को रक्तदान शिविर लगाएंगे

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क । कोरोना महामारी में जहां लोगों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ा है। वहीं प्रशासन एवं युवा शक्ति द्वारा आगे बढ़कर उनके परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। वही आपको बताते चलें कि जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों के एक टीम के द्वारा 11 जुलाई अर्थात विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एम्स पटना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एम्स पटना में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ड्यूटी कमिश्नर ऑफ एनवीएस पटना एम मरियप्पन मौजूद रहेंगे। यह रक्तदान शिविर एनवीएस के छात्रों के देखरेख में संपूर्ण होगा। रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति 10 जुलाई अधोहस्ताक्षरी के पास अपना नामांकन करा सकते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए एनवीएस के पूर्व छात्र संतोष कुमार पांडे ने बताया कि रक्तदान महादान कहा जाता है। आप खुद रक्तदान करें, अगर किसी कारण बस खुद ना कर सके तो कम से कम 1 वालंटियर को इस नेक काम के लिए उत्सुक करें। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संतोष कुमार पांडे मो॰ 7070002317 एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नवानगर बक्सर के मोनु महाराज मो॰ 7061508732 पर संपर्क कर सकते हैं। आप सभी से नम्र निवेदन है कि इस नेक काम में अपना भरपूर योगदान दें उक्त मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय नवानगर बक्सर के मोनु महाराज, बिहिया से नवीन गुप्ता, एम अली, पूर्णिया से कमलेश कमल आइटीबीपी डिप्टी कमांडेंट, नरपत राम बोस, नीरज आर्यन एवं अन्य नवोदय के छात्र मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट : श्वेता झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here