दरभंगा के प्रसिद्ध मिथिला आर्ट एवं मखाना की ब्रांडिंग करने का जिला प्रशासन ने बीड़ा उठाया

0

दरभंगा । कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को मखाना उत्पादन का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को केवटी पंचायत अंतर्गत चकभवानी इटहरवा गांव स्थित चकभवानी मखाना उत्पादन अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया। उपेंद्र सहनी व शत्रुघन सहनी दोनों को मखाना उत्पादन के बढ़ावा के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया। वहीं प्रवासी श्रमिकों की सूची लेकर जिला मखाना पदाधिकारी से संपर्क कर तेज गति से कार्य को बढ़ाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, बीडीओ महेश चंद्र, सीओ सह प्रभारी एमओ अजीत कुमार झा, मास्टर प्रशिक्षक प्रशांत कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here