अभी-अभी दरभंगा में फूटा कोरोना बम,एक ही दिन में कोरोनो के 14 नए मामले के साथ पॉजिटिव की संख्या 30 हुई। News of Mithila

0

दरभंगा में कोरोना पोजिटिव के 08 और नये मरीज मिले.

सभी मरीजों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर चिकित्सा की जाएगी.

दरभंगा : बुधवार को डी.एम.सी.एच. से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह 06 कोरोना पोजिटिव केस की पुष्टि हुई थी। शाम को 08 और नया कोरोना पोजिटिव केस मिला है। ये सभी लोग विभिन्न प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में अलग-अलग ठहरे हुए है। इसमें से 01 सिंहवाड़ा, 03 सतीघाट एवं 04 बिरौल प्रखण्ड क्वारंटीन केन्द्र में ठहरे हुए हैं।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, दरभंगा को उपरोक्त सभी 14 नये कोरोना पोजिटिव मरीजों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनलोगों की समुचित चिकित्सा कराने का निदेश दिया है। इस प्रकार जिला में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है। इसमें से 5 मरीज स्वष्थ होकर घर जा चुके है. इस प्रकार जिला में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 25 है।
सभी नए कोरोना मरीजों के यात्रा इतिहास एवं इनके सम्पर्क में आये हुए व्यक्तियों की पहचान की जा रहीं है. तदनुसार उनके सैंपल की जाँच कराकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here