शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते : कुलपति

0

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो रमेश झा बुधवार को सेवानिवृत्त। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एस पी सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रो झा को पाग चादर के साथ पेंशन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति महोदय ने प्रो झा के लंबे उम्र तथा स्वस्थ जीवन की कामना किए साथ ही कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते। कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने प्रो रमेश झा के कार्य काल की सराहना की।

विद्यापति सेवा संस्थान के सचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि प्रो झा संघर्ष पूर्ण सफर तय करते हुए शीर्ष तक पहुंचे है। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलकांत झा ने कहा कि सेवानिवृत्त भी जीवन में एक मिल का पत्थर है प्रो झा गरिमामय और निष्कलंक लक्ष्य प्राप्त किए है। इस अवसर पर वित्तीय परामर्श श्री कैलाश राम , कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा ,महाविधालय निरीक्षक प्रो अशोक कुमार मेहता ,निदेशक पुस्तकालय प्रो दमन कुमार झा , प्रो शाहिद हसन ,कुलपति के निजी सहायक मो जमाल, पेंशन पदाधिकारी डॉ सुरेश पासवान, भाग्य नारायण झा ,सत्यनारायण यादव , मनीष झा(रघु),सिंडिकेट सदस्य मीणा झा ,वित्त पदाधिकारी डॉ सोनी सिंह, कंचना झा , ई मार्तण्ड रत्नम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here