डीएमसीएच के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आउटडोर की होगी शुरूआत : सांसद
स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सांसद ने रखी समस्याएं
20 दिसम्बर से पहले सर्जिकल वार्ड का होगा स्थानांतरण
दरभंगा। स्वास्थ्य और सड़क से संबंधित समस्याओं को लेकर सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने पटना में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की और यहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात को लेकर सांसद ने बताया कि दरभंगा में एम्स और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को लेकर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री 24 दिसम्बर को दरभंगा पहुंचेंगे और एम्स को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और सुपरस्पेशलिटी ओपीडी का शुभारंभ करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से हुई वार्ता के संबंध में उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जर्जर सर्जिकल वार्ड में मौजूद मरीजों को 20 दिसम्बर के अंदर शिफ्ट कर दिया जाएगा। अस्थाई रूप से सर्जरी वार्ड भी काम करना शुरू करेगा। सांसद ने मंत्री श्री पांडेय से आग्रह किया कि दरभंगा बनने वाले एम्स के प्रस्तावित स्थल पर मिट्टीकरण का कार्य एनएच-57 से प्रस्तावित एम्स तक फोरलेन फ्लाई ओवर बनाने का कार्य के अलावा जल निकासी हेतु बड़ा नाला निर्माण के अलावा कर्पूरी चौक के दोनों ओर के जमीन को जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य होना है। जिसे अतिशीघ्र पूरा किया जाय। उन्होंने इन कामों में तेजी लाने का आग्रह किया। स्वास्थ्य के अलावे सांसद ने श्री पांडेय जो कि अभी पथ निर्माण मंत्री भी हैं। उनसे दरभंगा के सबसे महत्वपूर्ण सड़क देकुली-सिसौनी पथ की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया तथा इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया। वार्ता से संबंधित जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि मंत्री ने सभी विषयों पर आश्वासन एवं सकारात्मक संदेश दिया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मिथिला का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिसका परिणाम है कि मिथिला से एनडीए सरकार को ऐतिहासिक समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष और किसान विरोधी लोग अपनी राजनीति व राजनीतिक जमीन बचाने को लेकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं और देश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं। सांसद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए जो किया गया है, वह आजादी के 73 वर्ष बाद भी किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार विधेयक पूरी तरह किसान के हित में है।
