दरभंगा: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में डीएमसीएच के सभागार में बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित एम्स और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, अलीनगर के विधायक मिश्रीलाल यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के अपर सचिव, जिलाधिकारी दरभंगा डॉक्टर त्यागराजन एसएम, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, डीएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए की सर्वप्रथम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बिना पार्किंग की व्यवस्था के सुपर हॉस्पिटलिटी चालू करने में दिक्कत होगी। इसके साथ ही बोरिंग कराकर या टावर के माध्यम से हॉस्पिटल के लिए 1लाख 60 हजार गैलन जलापूर्ति की व्यवस्था कराई जाए।
उन्होंने सर्जेसी वाले पुराने भवन को डिमोलिश कराने एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की चारों ओर से बाउंड्री कराने के निर्देश दिए गए।
एम्स के निर्माण के लिए मंत्री ने स्वयं अधिकारियों के साथ घूम घूम कर चिन्हित जमीन का मुआयना किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एम्स के लिए चिन्हित जमीन का डिमार्केशन करा लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएमसीएच के जितने भी सामान है उन्हें एम्स को हस्तांतरित करा दिया जाए।
मंत्री ने कहा कि यदि मार्च के पहले ये सभी कार्य पूरे हो जाए, तो मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से एम्स का शिलान्यास कराया जाएगा।
