ज्योति को मदद करने के लिए आगे आये सुपर 30 के आनंद कुमार, दिया बड़ा ऑफ़र..। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : अपने कारनामे से देश-दुनिया का ध्यान खींचने वाली दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली की 15 साल की ज्योति कुमारी की मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार ने भी ज्योति को मदद की पेशकश की है। आनंद कुमार ने रविवार को अपने भाई प्रणव कुमार को ज्योति से मिलने सिरहुल्ली गांव भेजा। उन्होंने ज्योति एवं उसके पिता को वस्त्र के अलावा किताब, कलम, बैग आदि प्रदान किया। मौके पर प्रणव कुमार ने बताया कि मैं यहां उस बेटी के दर्शन के लिए आया हूं।

उन्होंने कहा कि आनंद कुमार ने ज्योति को मेरे माध्यम से एक संदेशा भेजा है। आनंद कुमार का कहना है कि यदि ज्योति इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगी तो 10वीं के बाद उसके रहने-खाने और तैयारी का भार सुपर 30 उठाएगा। इंट्रेंस निकालने पर नामांकन भी कराएगा।

आज आनंद कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि “बिहार की बेटी ज्योति कुमारी ने हरियाणा से 1200 किलोमीटर साईकिल चलते हुये अपने बीमार पिता को दरभंगा लाकर मिसाल कायम किया है। कल मेरे छोटे भाई प्रणव कुमार ने ज्योति से मुलाकात की। अगर ज्योति आगे चलकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी चाहेगी तब हमलोगों का सौभाग्य होगा की वह सुपर 30 हिस्सा बने। इंजीनियरिंग की पढाई में होने वाले खर्च की भी ब्यवस्था हमलोग ही करेंगें।

इधर, ज्योति जिस साइकिल से पिता को गांव लेकर आयी है उस साइकिल कंपनी के एक प्रतिनिधि ने रविवार को गांव पहुंचकर उससे मुलाकात की। उसे थर्मस व कैलेंडर दिया। उन्होंने कहा कि साइकिल कंपनी ज्योति को ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here