न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा/पटना।
बुधवार को छात्र जदयू ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इकाई की बैठक छात्र जदयू पटना कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि आज के समय में छात्र नेताओं के पीछे झंडा ढोने का काम कर रहे हैं, जिससे उनके अंदर का नेतृत्व क्षमता बाहर निकल कर नहीं आ पाता हैं। छात्रों को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहिए, जिससे वो आगे चलकर अपने क्षेत्र का नेतृत्व कर सकें। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर युवा नेता को यह लक्ष्य तय कर लेना चाहिए कि आने वाले दस साल में वो खुद को राजनीति में कहां देखना चाहते है, फिर उस स्तर से लक्ष्य प्राप्ति के लिए उन्हें काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन अधिक से अधिक युवाओं को चुनाव में उतरने का मौका देगी। मौके पर छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि छात्र जदयू जल्द ही लनामिवि से जुड़े हुए सभी कॉलेजों में कॉलेज कमिटी का निर्माण कार्य पूरा करने जा रही हैं।बैठक में दरभंगा से आये दर्जनों काउंसिल मेंबर, ऑफिस बीयरर सहित सैकड़ों आम छात्रों ने प्रशांत किशोर के हाथों संगठन का सदस्यता ग्रहण किया।
