दरभंगा, 26 जून 2021 :- पंचायत चुनाव, 2021 की तैयारी को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बिहार के सभी जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल मीटिंग की।
बैठक का मुख्य एजेंडा पंचायत आम निर्वाचन, 2021 M2 EVM द्वारा कराये जाने, ई.वी.एम. प्रबंधन योजना पर विमर्श, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा अधिसूचित नवगठित/उत्क्रमित/सीमा विस्तारित नगरपालिका के फलस्वरुप उत्पन्न स्थिति के संबंध में – मतदाता सूची एवं मतगणना केन्द्र संशोधन, आयोग की वेबसाइट पर पंचायत के विभिन्न पदों के आरक्षण स्थिति अपलोड करने के संबंध, मतपेटिका की वास्तविक स्थिति एवं उनके मरम्मति आदि के संबंध में, मतदान कर्मी, सुरक्षा एवं मतदान सामग्री की तैयारी आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 10 चरणों में चुनाव 23 अगस्त से 31 अक्टूबर तक कराया जाएगा और मतगणना प्रत्येक चरण के चुनाव के दूसरे दिन कराया जाएगा। 04 पदों का चुनाव ई.वी.एम से कराया जाएगा तथा पंच व सरपंच का चुनाव बैलट पेपर से कराया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों को विभिन्न राज्यों से ई.वी.एम प्राप्त करने हेतु टैग कर दिया गया है। दरभंगा जिला को राजस्थान से टैग किया गया है।
उन्होंने कहा कि नये नगर निकाय गठन के बाद यदि किसी वार्ड या पंचायत में कोई समस्या है, तो उसे राज्य चुनाव आयोग को मेल करने के लिए कहा गया।
बैठक में जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि दरभंगा के दो-तीन ब्लॉक कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान व हनुमाननगर में नवम्बर तक पानी रहता है। राज्य चुनाव आयुक्त ने इसके लिए कार्य योजना बना लेने को निर्देश दिया गया।
बैठक में निर्वाचक सूची दुरुस्त कर लेने, बैलट बॉक्स की मरम्मति करा लेने, हरेक चरण के लिए ई.वी.एम की गणना कर लेने का निर्देश दिया गया।
दरभंगा से जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम, उप विकास आयुक्त, दरभंगा तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज उपस्थित थे।
