दरभंगा। स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज में रविवार को शहरी भाजपा की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर विधायक सह सभापति प्राक्कलन समिति बिहार विधानसभा संजय सरावगी ने कहा कि हमारे दरभंगा व मिथिला का पान, मखान सबसे सुंदर, हमारी मछली सबसे सुंदर, हमारी संस्कृति सबसे सुंदर, हम सबसे सुंदर। नगर विधायक ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दरभंगा व मिथिला के लिए किए गए विकासात्मक कार्यों की जमकर चर्चा की। दरभंगा में एम्स, हवाई अड्डा, तारामंडल एवं सात आरओबी की चर्चा तो की ही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्षो से उपेक्षित दरभंगा का मखाना उद्योग अब प्रधानमंत्री की पहल पर विशेष रूप से विकसित होगा और दरभंगा व मिथिला का उद्योग मखाना के रूप में अपनी पहचान बनाने में इस दुनिया में अग्रणी होगा। नगर के विकास की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि जलजमाव से मुक्ति के लिए 70 हजार फीट नाला का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, 14 हजार नया राशन कार्ड बनकर नगर विधानसभा का तैयार है जो 10 दिनों के अंदर लोगों के बीच वितरण कर दिया जाएगा। नगर के विकास में चार चांद लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से नगर विधायक ने अनुरोध किया कि शीघ्र आईटी पार्क का निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाए, जिससे नगर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को एक नई राह मिल सके। प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण उक्ति लोकल को वोकल करने की बात पर नगर विधायक ने विशेष रूप से जोड़ दिया और इसी की चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि हम किसी की आलोचना क्यों करेंगे। हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, हमारा पान, हमारा मखान, हमारी मछली सबसे सुंदर है और हम इसके विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। अपनी विकास के लिए स्वयं आवाज उठाएंगे और यही विकास की सही पहचान होगी। इससे पूर्व सांसद गोपालजी ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री ने मिथिला के विकास के लिए कई अभूतपूर्व कार्य किए है। दरभंगा में एम्स, एयरपोर्ट, मखाना अनुसंधान सहित कई विकायत्मक कार्य किए गए है। आने वाले दिनों में दरभंगा विकास की नई गाथा लिखेगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, एमएलसी अर्जुन सहनी, धर्मशीला गुप्ता आदि मौजूद थे।
