दरभंगा : आम आदमी पार्टी द्वारा बिहार में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा से आहत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है।
शंकर झा ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की और कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दरभंगा शहर से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंन कहा कि दरभंगा मेरा जन्म स्थान है और जन्मभूमि के लिए हमेशा कार्य करने की लालशा रहा है। पार्टी को मै सूचना दिया था और मुझे पार्टी से कार्य करने के लिए आदेश भी मिल चुका था। लेकिन करोना का बहाना बना कर पार्टी ने बिहार में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। जिसके बाद मैने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
