भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय चौधरी।

0

मधुबनी/झंझारपुर: जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी व वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार चौधरी को भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मधुबनी, दरभंगा , मिथिला समेत पूरे बिहार में खुशी की लहर है। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के साथ ही सोशल मीडिया पर संजय चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर श्री चौधरी को मनोनीत किया गया। परिषद के अध्यक्ष श्री कुमार ने पत्र के माध्यम से कहा है कि ‘समाज एवं राष्ट्रीय हितों के प्रति सजगता एवं जागरूकता के लिए संजय चौधरी के द्वारा लगाता कार्य किया जा रहा है। समाज एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्व को इन्होंने बखूबी निर्वहन किया है उनके कुशल क्षमता, कर्मठता, अनुभव और ऊर्जा का सम्मान करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संजय चौधरी संस्था के प्रति समर्पण भाव से काम करेंगे और संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने का भी काम करेंगे, जिससे समाज और राष्ट्र का भला होगा। परिषद के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर श्री चौधरी ने न्यूज आफ मिथिला से बातचीत करते हुए कहा कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है उसे मैं सच्ची श्रद्धा और इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि मुझे कार्य करने में कोई परेशानी नहीं होगी। संस्था को आगे बढ़ाने में और लोगों को जोड़ने में बेहतरीन भूमिका निभाएंगे। श्री चौधरी ने कहा कि संगठन को प्रदेश से जिला, प्रखंड, पंचायत तथा ग्राम स्तर पर विस्तार किया जाएगा। विदित हो कि श्री चौधरी समाज में बेहतर कार्य,  शानदार पत्रकारिता के लिए पहले भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here