समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक साथ तीन घटनाओं का किया उद्भेदन…

0

राजेश झा की रिपोर्ट।
समस्तीपुर,27 नवम्बर।

समस्तीपु जिले के पुलिस अधिकारी को एक लम्बे समय बाद राहत की सांस लेने का मौका मिला। इसका वजह है कि जब तीन लूट की अलग-अलग घटनाओं का उद्भेदन करते हुए उन्होंने अपराधियों के एक गिरोह को दबोच लिया। इस संदर्भ में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि पिछले दिनों क्रमश: 4 एवं 6 नवंबर को गरुआड़ा, मुसरीघरारी एवं पूसारोड मे हुए लूटकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं मे एक ही गिरोह के लोग शामिल थे। इसमें से तीन उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सुधीर महतो का पुत्र छोटू कुमार, खगड़िया जिले के बराई निवासी भूषन पासवान का पुत्र गुलशन कुमार, तथा बिथान थाना क्षेत्र के टेंगराहा निवासी साकेत कुमार का पुत्र रौशन कुमार मुख्य अपराधकर्मी है। शेष एक मुफस्सिल थाना के मोहनपुर निवासी उपेन्द्र राय का पुत्र अरविन्द कुमार इनको हथियार उपलब्ध कराया था जबकि दो अंगारघाट निवासी रामजी सहनी का पुत्र महेश सहनी व बिथान के टेंगराहा निवासी सुरेश साह का पुत्र विमल साह के पास लूटी गई बाईक बरामद हुई है। अपराधियों के पास से एक मोबाईल, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम, के अलावा एक देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर जब्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुअनि दिगम्बर कुमार, भरत यादव, सअनि अमानुल्लाह खाँ, सहित पुलिस बल की टीम ने पहले छोटू को दबोचा। उसकी निशान देही पर शेष सभी को दबोच लिया गया। इनके पास से दो मोटरसाईकिल भी बरामद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here