बहेड़ी। शराबबंदी क़ानून लागू होने के बावजूद पंचायत के युवाओं में नशा के बढ़ते प्रभाव व सामाज में फैल रहे इस विकृति पर लगाम लगाने के लिए युवा जागृति मंच बिठौली के युवा टीम के तत्वावधान में शनिवार को जन- जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें, पंचायत के विभिन्न सरकारी विद्यालयों छात्र-छात्रों ने भाग और अपनी प्रस्तुति भी दी। साथ ही इस दौरान पंचायत के विभिन्न ने जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इस पदयात्रा के जरिए गांव के सजग युवाओं ने लोगों को नशे दूर रहने की अपील की साथ ही अपने बड़े-बुजुर्गों से इसके रोकथाम में बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए निवेदन किया। इस नशामुक्ति अभियान पदयात्रा के माध्यम से युवा एवं बच्चों मे जागरूकता का सन्देश दिया गया। इससे पहले पदयात्रा का शुभारम्भ शंकर रोहार चौक से हरी झंडी दिखाकर की गयी। जिसमें युवा जागृति मंच के सक्रिय सदस्य संजीव राय राहुल राय विजय कुमार राम लाल झा संजय कुमार अमरजी राय एवं गांव के विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
