दरभंगा: रेल ट्रैक पर चढ़ा पानी, परिचालन ठप; जानिए किस ट्रेन पर क्‍या पड़ा असर

0

दरभंगा : बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। दरभंगा में दो अलग-अलग जगहों पर बागमती व अधवारा समूह की नदियों से सुरक्षा के लिए बनाए गए जमींदारी व रिंग बांध टूट गए हैं। इस कारण दर्जनों में गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्थित रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर भी पानी चढ़ने के कारण रेल परिचालन रोक दिया गया है। इस रेलखंड से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। अब ट्रेनें दरभंगा से समस्तीपुर की ओर नहीं जाकर मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के लिए चलेंगीं।

बिहार संपर्क क्रांति सहित कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

मंडल रेल प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायाघाट-थलवारा स्टेशनों के मध्य बाढ़ का पानी पुल के गार्डर को छूने लगा है। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायघाट में बाढ़ का पानी रेल पुल पर चढ़ जाने के बाद ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक बिहार संपर्क क्रांति सहित कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। हालांकि, रेल प्रशासन ने शनिवार तक के लिए ही बंद किया है।

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

(दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलेंगी)

– 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।

– 02565 दरभंगा- नई दिल्ली विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।

– 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।

– 02566 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।

– 09165 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष ट्रेन: 24.07.20 को।

– 09166 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष ट्रेन: 25.07.20 को।

इन ट्रेनों का हुआ आंशिक समापन

– 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन: 24.07.20 को समस्तीपुर में आंशिक समापन होगा।

– 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन: 25.07.20 को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

– 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा विशेष ट्रेन: 24.07.20 को समस्तीपुर में आंशिक समापन होगा।

– 01062 दरभंगा – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन- दिनांक 25.07.20 को समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here