वीडियो:: कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने की मिथिला के डा० आशीष झा के साथ वार्तालाप।

0

कोरोना काल पर राहुल गांधी की दो स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बातचीत

कांग्रेस नेता ने अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया वीडियो

विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर रखे अपने विचार

‘लॉकडाउन से वायरस रुकता नहीं, बस तैयारी का मौका देता है’

‘कोरोना एक-दो माह में नहीं जाएगा, 2021 तक रहने वाला है’

‘अगले साल-डेढ़ साल की दुनिया पहले के मुकाबले बदली होगी’

राहुल गांधी ने कोरोनो संकट को लेकर आज से वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा के लिए एक सीरीज की शुरुआत की है. जिसमे आज इन्होंने डॉ आशीष झा एवं प्रोफोसेर जोहान से चर्चा किया. डॉ आशीष झा मूल रूप से मधुबनी के निवासी हैं. कोविड 19 महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए पूरे यूएस में दो सप्ताह के लिए राष्ट्रीय क्वारंटाइन की मांग डॉ आशीष झा ने ही किया था. वर्तमान में डॉ आशीष झा हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हैं.

डॉ. आशीष झा ने राहुल गाँधी के साथ वार्तालाप में बताया कि कम से कम 2021 तक कोरोनावायरस की समस्या हमारे साथ रहने वाली है. यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम लोगों से संवाद करे. लॉकडाउन लागु करने का कारण वायरस के प्रसार को धीमा करना है. भारत के पास कई सुविधा है. भारत को अधिक से अधिक टीके लगवाने के लिये योजना बनाने की आवश्यकता है. वैक्सीन जब तक आयेगी हमें अपनी तैयारी सार्थक रूप से करनी होगी. इन्होंने बातचीत में कहा कि लॉकडाउन आपको समय दे रहा है. लॉकडाउन के समय का उपयोग लोगों के साथ परीक्षण, सुचना और संचार बढ़ाने के लिए किया जाना चाहिए. एक बार कोविड 19 के टीके उपलब्ध होने के बाद भारत को बड़ी मात्रा में इसकी खरीद के लिए एक अलग स्तर पर काम करने की आवश्यकता होगी क्योंकि भारत को कम से कम 50-60 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता हो सकती है.

रिपोर्ट : अभिषेक मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here