MDB के मांग के लिए MSU की तैयारी अंतिम चरण में, 2 दिसंबर को करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन

0

सोमू कर्ण।
दरभंगा,29 नवम्बर।

आज गुरुवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा विश्वविद्यालय स्थित धरनास्थल के समीप 2दिसंबर दरभंगा राज मैदान में मिथिला विकास बोर्ड को आहूत संकल्प-रैली के संदर्भ में प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक मात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है, जो मिथिला के क्षेत्र एवं छात्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत है। Msu मिथिला विकास बोर्ड के केई विगत दो वर्षों से लड़ाई लड़ती आ रही है । 5अगस्त 2018 को हमने पांच हज़ार से अधिक मैथिलों के साथ संसद भवन पर विशाल प्रदर्शन किया था। वहीं एक अक्टूबर को पूरे मिथिला में इस माँग को लेकर सफल मिथिला बंद किया था। भारद्वाज ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार कोई छात्र संगठन 50 हज़ार छात्र-नौजवानों की रैली करने जा रही है। उन्होंने आम मैथिलों से अपील किया कि 2 दिसंबर को दरभंगा राज मैदान में हज़ारों की संख्या में दरभंगा राज मैदान में उपस्थित हो। इस महासंकल्प रैली को सफल बनाने के लिए अपील की है। वहीं वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया ने कहा कि मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से मिथिला अंतर्गत 20जिला के 7 करोड़ लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र सरकार इस क्षेत्र में 1 लाख करोड़ मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से खर्च करें AIIMS, IIT, IIM, It park, texttile पार्क की स्थापना हो स्पेशल एजुकेशन जोन (SEZ) तथा हर एक जिला में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो,बंद उद्योग धंधा (चीनी, जुट, पेपर, खाद, सूत मिल, खादी भंडार, सिल्क उधोग) का गठन हो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अच्छी सुविधा हो, हवाई अड्डा, रेलवे व रॉड नेटवर्क की समुचित व्यवस्था, टूरिज्म, कल्चर और भाषा के संवर्धन हेतु बजट, लधु उद्योग जैसे डेयरी, मत्स्य पालन, कुककटु पालन आदि के लिए व्यापक कार्ययोजना, महिला शशक्तिकरण हेतु जिला स्तर पर व्यापक मैन्युफैक्चरिंग चेन की माँग किया उन्होंने कहा कि सत्ताधारी सत्ता की मद में चूर है। मगही सरकार इसको लेवर ज़ोन बना कर रख दिया है। सत्ता इसके प्रति सजग हैं इसका करारा जबाब 2 दिसंबर को संकल्प रैली में एक जुटता के माध्यम से मैथिल देंगे वहीं जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में हैं। दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर,सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर सहित 20 जिला से नौजवानों की एक फौज 50 हज़ार की संख्या में 2 दिसंबर को दरभंगा राज मैदान आ रही है सभी के आंखों में मिथिला के विकास की सपना है। यह संकल्प रैली आम-मैथिल अधिकार की रैली होगी कॉन्फ्रेंस में अमन सक्सेना मृत्युंजय ठाकुर,जय प्रकाश झा, अमन सक्सेना मणिभूषण उर्फ सागर सिंह,अजित वत्स, राकेश,मुकुंद सहित दर्ज़नों सेनानी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here