गोपाल प्रसाद/संजय सिंह
समस्तीपुर की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के बिभूतिपुर बिधानसभा अंतर्गत सिंघिया स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस के ठहराव बुधवार को हुआ। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगों ने अनिश्चितकालीन अनशन भी किया था स्थानीय लोगों की मांग अब पुरी हो गई। रेलवे के वरिये अघिकारी द्वारा जो मांग थी वो सब पुरी हो गई।
उजीयारपुर के सांसद नित्यानंद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर समस्तीपुर डी.आर.एम.आर के जैन सहित स्थानीय विधायक राम बालक सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष समस्तीपुर राम सुमिरन सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गुंजन मिश्रा और क्षेत्र से आये हुए हजारो जनताओ के मौजुदगी में किया।
