न्यूज़ डेस्क।
पटना।
युवा और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित NSS पटना लॉ कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता अभियान के दौरान, गांव मिर्ची के उत्क्रमित माध्यमिक हाई स्कूल मिर्ची पटना सिटी के परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक एवं चित्र प्रदर्शन के माध्यम से स्कूल के बच्चे शिक्षक, अभिभावक, स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता का सन्देश दिया गया। लोगों को गंदगी नहीं फैलाने, घरों और प्रतिष्ठानों में कूड़ेदान का प्रयोग करने, व्यक्तिगत शौचालय बनवाने और उसके प्रयोग के लिए किया गया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक से होने वाले वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया गया।गाँव में प्रत्येक घर जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके मुख्य भूमिका में निरंजन, अमित, विश्वजीत, विभूति, अनन्या, अभिषेक, स्मिता, नितीश, रघुवेन्द्र, दीपक, मनोज, राहुल, अनुज, राहुल रंजन, राजीव, मोहित, धनंजय, राकेश, पीयूष,प्रभात समेत दर्जनों छात्र-छात्रा, मौजूद रहे। इस खास मौके पर शिक्षक-शिक्षिका समेत तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में NSS टीम लीडर पीएलसी, पटना विश्वविद्यालय विश्वजीत कुमार सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
