न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।
रविवार को महापात्र संघ की बैठक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के निर्माण किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ कृपानाथ महापात्र को प्रदेश अध्यक्ष, स्नेह कुमार पंकज को प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, चंदन कुमार को प्रदेश प्रवक्ता, एवं भरत महापात्र को दरभंगा जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कृपानाथ महापात्र ने कहा कि, वर्षों से महापात्र समाज की शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति दयनीय रही है, और सामान्य वर्ग में होने के बावजूद भी इस जाति से ओबीसी sc-st एवं सामान्य वर्ग के लोग भी घृणा करते हैं। और समाज में घृणित भाव से देखते हैं। अगर इस भेदभाव के कारण एवं समाज में उपेक्षित होने से बचना है तो महापात्र समाज को एकजुट होकर कदम से कदम मिलाकर सभी को संघर्ष करना होगा। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भरत महापात्र ने कहा महापात्र समाज के उत्थान के लिए जिस प्रकार की भी कोशिश करनी पड़ेगी उसे करने के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे एवं महापात्र जाति स्थिति हर क्षेत्र गांव में जाकर टीम निर्माण कर महापात्र जाति को एकजुट करने का काम करेंगे। वहीं सभी को धन्यवाद ज्ञापन स्नेह कुमार पंकज ने की, बैठक में उपस्थित थे डॉक्टर कृपानाथ महापात्र, भरत महापात्र, कन्हैया झा, चंदन कुमार झा, स्नेह कुमार पंकज, आदि ।
