दिल्ली : ननौरवासी द्वारा होली मंगल मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के होटल पार्क इन रेडिशन में हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली – एनसीआर में रह रहे प्रवासी मैथिल समाज व मुख्य रूप से ननौर गांव वासी उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने नृत्य एवं फूलों की होली और चंदन के साथ हर्षोल्लास के साथ होली पर्व का आनंद लिया।
मैथिली की नामचीन गायिका रानी झा की “अहां मज्जरमे आबी ने आबी मुदा”, ‘सखी बुढ़वा भतार’”, होली खेले रघुवीरा अवध में आदि मनहोमक गीतों को भारी तादाद में मंच के समीप जमे श्रोताओं ने खूब सराहा। राधे भाई व रानी झा की जुगलबंदी ने एक से बढ़कर एक पारम्परिक होली गीत व जोगीरा की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लवली डांस ग्रुप की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उद्घोषणा मैथिली के प्रसिद्ध मंच उद्घोषक राधे भाई कर रहे थे। मंच संचालन भगवान जी मिश्रा ने किया। दीपक फाउंडेशन के प्रेसीडेंट दीपक झा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व प्यार का संदेश देता है। सबको साथ लेकर भेदभाव को समाप्त करता है।
आयोजक द्वारा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को पाग माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दीपक झा , अमरनाथ झा, वीरेंद्र झा, अनिल झा, विद्यानंद ठाकुर , निशांत झा , रमण झा , मोहन झा , सरोज झा , नागेश्वर चौधरी , अमित झा , बरुन झा , ज्ञानेन्द्र झा , हेमचन्द्र झा , छोटू झा , शैलेन्द्र झा , मदन झा, विनय झा के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
