अब दरभंगा के स्वास्थ्य केंद्रों में आनलाइन होगी दवा की आपूर्ति

0

दरभंगा । अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की आपूर्ति अब आनलाइन होगी। वह भी बिना इंडेंट के दवा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उपरोक्त फैसला सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार व डीपीएम विशाल कुमार स‍िंह की अध्यक्षता में हुई जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य प्रबंधक और भंडारपाल की बैठक में लिया गया। बैठक में डीपीएम ने भंडारपाल को संबोधित करते हुए बताया कि दवा की आपूर्ति आनलाइन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश दिए गए हैं। उन्होंने इस बात पर खास जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य की सभी योजनाओं को सही तरीके से संचालित किया जाए। इसका मूल्यांकन भी समय से किया जाए। विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी।

मौके पर सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बीएचएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी आपकी है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक माह सभी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर विभाग को रिपोर्ट की जाए। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमरेंद्र मिश्रा डीपीएम विशाल कुमार, डीएमओ डा. जयप्रकाश महतो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here