NewsofMithila की खबर का असर : गीता पर दरभंगा की शोभा के दावा को मिला बल, सरकार को गई रिपोर्ट

0

दरभंगा। पाकिस्तान से लौटी गीता पर हायाघाट प्रखंड के हवासा गांव के शीत मांझी की पत्नी शोभा देवी के दावे को बल मिला है। डीएम की ओर गठित जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि पाकिस्तान से लौटी गीता का चेहरा शोभा देवी से ही नहीं बल्कि, उसके पिता और नाना से भी मिलता है। हायाघाट बीडीओ राकेश कुमार, हायाघाट थानाध्यक्ष एवं अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष की संयुक्त जांच रिपोर्ट समर्पित होने के बाद 31 दिसंबर 2018 को डीएम डॉ. चंद्रशेखर ¨सह ने सरकार को रिपोर्ट समर्पित कर दी है। उन्होंने गृह विभाग के विशेष शाखा के अपर सचिव विमलेश कुमार झा को जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

संयुक्त टीम ने गीता के चाचा कमरू मांझी, डोमा मांझी, चाची रंजू देवी, शांति देवी, नाना दुखी मांझी के चेहरा और शोभा देवी की पुत्री का चेहरा जब मिलान किया तो काफी हद तक समानता पाया। उसके भाई सूरज और आकाश का भी चेहरा मिलता है। शोभा ने बताया कि उनकी पुत्री गूंगी थी और उसका नाम संगम था। इसका उल्लेख राशन कार्ड में भी है। बताया उनकी पुत्री कीड़ा से काफी डरती थी। वह सात से आठ वर्ष की आयु की थी तो गुम हो गई।

बता दें कि इस खबर को न्यूज ऑफ मिथिला में 26 दिसंबर 2018 प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। अगले दिन जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर ¨सह के निर्देश पर सदर एसडीओ राकेश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। हायाघाट के बीडीओ राकेश कुमार को पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया। बीडीओ कुमार ने हवासा गांव पहुंचकर शीत मांझी व शोभा देवी से भेंटकर बिछड़ी पुत्री के बारे में जानकारी ली। साथ ही बिछड़ी हुई बच्ची की तस्वीर ली। परिवार के अन्य सदस्यों की भी तस्वीर ली। आस-पास के लोगों से बात की। शीत मांझी और उनकी पत्नी शोभा देवी ने बताया जिस गीता उर्फ गुड्डी को पाकिस्तान से लाया गया है वह उनकी ही पुत्री है। अपनी खोई हुई लड़की को पाने के लिए पति और पत्नी डीएनए टेस्ट देने की बात की। कहा कि 10-12 वर्ष पूर्व हरियाणा के गुड़गांव के घोड़ाकला में रहते थे। वहां खेतों में मजदूरी करने के दौरान गीता उर्फ गुड्डी गुम हो गई। इस मामले में हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी का भी पीड़ित परिवार को काफी सहयोग मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here