न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि मिथिला के मखाना की ब्रांडिंग की जाएगी। अर्थात लोकल के लिए वोकल को धरातल पर उतारने के लिए अब मखाना को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। मखाना की ग्लोबल ब्रांडिंग किए जाने की पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का भाजपा नेता नवीन चौधरी ने आभार व्यक्त किया है।
श्री चौधरी ने कहा है कि मिथिला के सशक्त नेतृत्वकर्ता दरभंगा के सांसद श्री गोपालजी ठाकुर के अथक प्रयास का ही नतीजा है कि मखाना उद्योग को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार आगे आयी है। भाजपा नेता नवीन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस पहल से मिथिला क्षेत्र के हजारों किसानों व श्रमिकों को उम्मीद की नयी किरण जगी है।
