एनडीए की जीत चहुंमुखी विकास के नाम : गोपाल जी ठाकुर

0

दरभंगा : सांसद गोपालजी ठाकुर ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण की शुरूआत करने से मिथिला की बेटी मां जानकी के सदियों का इंतजार खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिलान्यास कर मिथिलावासी के सपने को साकार किया है। जिसका परिणाम इस क्षेत्र में राजग की जीत से हुई है। सांसद आज अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दरभंगा में एम्स की स्वीकृति और हवाई सुविधा दिए जाने से मिथिला क्षेत्र में मिली आपार सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सांसद ने कहा कि 1934 के भूकंप के बाद से दो भागों में विभक्त मिथिला को कोशी रेल महासेतु से जोड़ने से ऐतिहासिक कार्याें का प्रभाव भी चुनाव परिणाम में दिखा। उन्होंने कहा कि विकास के इन कार्याें के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली ने मिथिला क्षेत्र में मतदाताओं को गोलबंद करने में अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि राजग चुनाव को कितनी गंभीरता से लिया जिसका परिणाम राष्टÑीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा का रोड शो और चुनाव प्रबंधन भी चुनाव की सफलता में अहम भूमिका रही। सांसद ने अंत में राजग की जीत के लिए नेतृत्व, कार्यकर्ता के साथ-साथ कोरोना काल में सफलतापूर्वक निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here