‘मेरी पंचायत कोरोना मुक्त’ अभियान, दरभंगा में हुई शुरुआत

0

दरभंगा : बिहार सरकार ने शुक्रवार को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को रोकने के इरादे से दरभंगा में ‘मेरी पंचायत कोरोना मुक्त’ अभियान को हरी झंडी दी। दरभंगा जिला प्रशासन ने घोषणा की कि अभियान को अंजाम देने वाली पांच ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन से प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ-साथ राज्य को एक सिफारिश मिलेगी।

दरभंगा के जिला मजिस्ट्रेट त्यागराजन एसएम ने कहा, ‘हमारा मकसद गांवों और पंचायतों को कोविड-मुक्त बनाना है। अधिकांश आबादी गांवों में रहती है, इसलिए वहां की स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है। इस अभियान में, हम गांवों को साफ करेंगे, लोगों का टीकाकरण करेंगे और मास्क बांटेंगे।’

इस अवसर पर दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, डीडीसी तनय सुल्तानिया, सहायक कलेक्टर अभिषेक पलासिया और पंचायती राज अधिकारी आलोक राज भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here