MSU व पत्रकारों पर लाठीचार्ज की ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी ने की कड़ी निंदा।

0

दरभंगा। ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने एमएसयू के चक्का जाम आंदोलन पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।

ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम होते रहते हैं। यह कोई पहला मामला नही था जो मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने एनएच जाम किया था। इस तरह की प्रदर्शन तो राजनीतिक दल भी करते रहते हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि सरकार वार्ता कर उचित तरीके से जाम हटवाती है। परंतु सोमवार को जिस प्रकार बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया है, वह लोकतांत्रिक आंदोलनों के दमन का परिचायक है। साथ ही साथ इसे देश दुनिया को दिखाने से रोकने के लिए जिस प्रकार पुलिस पदाधिकारी द्वारा टारगेट कर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रतिनिधि पर भी लाठियां बरसाई गयीं, यह भी शर्मनाक है।

ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन ने इसकी कड़ी निंदा की है साथ ही आंदोलनकारियों व पत्रकारों पर लाठी चलाने वाले पुलिस-पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here