दरभंगा । जिले के हराही पोखर स्थित mlsm कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीसी में एडमिशन सम्बंधित कार्य को लेकर एमआरएम कॉलेज की छात्रा उक्त कॉलेज पहुंची. एनसीसी में कार्यरत प्रोफेशर अनिल झा ने उसे अपने रूम में बुलाया. इस दौरान छात्रा शोर मचाती बाहर निकली और उक्त प्रोफेसर के ऊपर रूम के अंदर छेड़खानी का आरोप लगायी. इसके बाद छात्रा के परिजन भी कॉलेज पहुँचे और काफी हंगामा करने लगे. पूरे मामले को देखते हुए प्राचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल एक जाँच कमिटी बनाई गयी है और कुलपति को भी पत्र लिखा गया है. उक्त आरोपी प्रोफेसर से भी इसके कारण पूछे गए है. फिलहाल अभी इस मामले की जांच चल रही है. खासबात यह भी है कि इन दिनों देश में यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए महिलाओं का मी टू कैंपेन भी चल रहा है जिसके तहत कई बड़े नामों का खुलासा हुआ जिन पर किसी न किसी महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाए है. ऐसे लोगों में फिल्म सितारे से लेकर राजनेता और फिल्म निर्माता से लेकर बड़े-बड़े पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं.
