दरभंगा। शिक्षाविद प्रो. उमाकांत चौधरी की जयंती का आयोजन हायाघाट में किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने उमा बाबू का स्मरण करते हुए कहा कि वह राजनीति में सुचिता के प्रतीक थे और नीतीश कुमार भी राजनीति में सुचिता को प्रतिस्थापित कर एक मिशाल कायम किए हैं। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उमा बाबू झूठ और घुस के सबसे बड़े विरोधी थे। आवश्यकता है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की। उन्होंने कहा कि जदयू तथा भाजपा के कार्यकर्ता काफी कर्तव्यनिष्ठ हैं उनको कोई डीगा नहीं सकता। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजा राम ने कहा कि सही अर्थो में उमा बाबू दरभंगा जिला के दीनदयाल उपाध्याय थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जिस सुचिता का परिचय दिया वह अपने आप में मिशाल था। इस मौके पर बेनीपुर प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र, राम सागर ठाकुर, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एजाज अहमद, राजेश्वर चौपाल, अरूण झा, राधे श्याम झा, शम्भुनाथ झा, गंगा प्रसाद सिंह, वियज सिंह, वीणा झा, एजाज अख्तर खां, शैलेन्द्र कुमार चौधरी, अतहर इमाम बेग, मनोज दास, डॉ. सुमित कुमार, हेमंत कुमार झा, उप प्रमुख प्रेम कुमार, विमल कुमार चौधरी, मिथिलेश राय, कीर्ति मोहन झा, धीरेन्द्र ठाकुर, रमाशंकर सिंह, विनोद मिश्र, पप्पू चौधरी, शशिकांत साह, कैलाश ठाकुर आदि ने विचार व्यक्त किए।
