न्यूज़ ऑफ मिथिला : दरभंगा की बेटी ज्योति के साहस व दृढ़ इच्छा शक्ति को बिहार सरकार के मंत्री ने भी सलाम किया है। बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री सह दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने ज्योति को पुरस्कृत करने की घोषणा की। मंत्री ने तत्काल ज्योति को पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि मिथिला की बेटी ज्योति की दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना विदेश भी कर रहा है। इससे बिहार के युवाओं व खासकर बेटियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि जब दृढ़ मनोबल हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
मंत्री एक जून को दरभंगा जाएंगे। फिर उसी दिन ज्योति के गांव सिरहुल्ली पहुंचकर उसे पचास हजार रुपये की सहायत राशि उपलब्ध कराएंगे। साथ ही 12वीं तक की शिक्षा का भार भी मंत्री उठाने को तैयार हैं।
विदित हो कि लॉकडाउन में बिहार के लाखों लोग अन्य परदेशों में फंस गये थे। इस परिस्थिति में ज्योति भी अपने पिता के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में थी। पिता ई-रिक्शा चलाते थे। लेकिन लॉकडाउन में सब बंद हो गया। साथ ही उसका पिता बीमार हो गए। फिर ज्योति लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को लेकर साइकिल से ही दरभंगा पहुंच गयी। लगभग बारह सौ किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर गांव सिरहुल्ली पहुंचने की चर्चा विदेश तक पहुंच गयी।
