राज्य के बाहर से पैदल आ रहे प्रवासियों को वाहन से गंतव्य स्थान पहुंचाया जायेगा- डीएम दरभंगा

0

दरभंगा : नोवल कोविड-19 के रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर परिवार एवं बच्चों के साथ पैदल ही आ जा रहे हैं. देश की सरकारों द्वारा प्रवासी मजदूरों को सड़कों, रेलवे पटरियों आदि पर पैदल नहीं चलने का आग्रह किया जा रहा हैं.
जिला प्रशासन को भी निदेश हैं कि लॉक डाउन में कोई भी मजदूर पैदल नही चलें. इससे उन्हें अत्यंत कठनाई होती है एवं प्रायः दुर्घटनाएं भी हो रही है। लेकिन इनलोगों के सड़कों पर पैदल चलकर आने का सिलसिला लगातार जारी हैं.
उक्त बाबत जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में छोटी छोटी वाहन अधिग्रहित कर रखेंगे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन वाहनों को पैदल जा रहे मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुॅचाने का कार्य करेंगे । इस पर होने वाले व्यय आपदा प्रबंधन के तहत आवंटित राशि जनसंख्या निष्क्रमण मद से किया जायेगा। कहा है कि आवश्यकतानुसार सरकारी वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इस में थाना प्रभारी को सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here