दरभंगा/बहेड़ी. प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बहेड़ी के अतिरिक्त प्रभार में पदस्थापित मूल रूप से सदर प्रखंड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने जबसे प्रखण्ड का कार्यभार संभाला है तबसे शिक्षा विभाग एवं प्रखण्ड संसाधन केंद्र में कई सारे विकास के कार्य देखने को मिले है। ना केवल बीआरसी भवन का रंग रोहन हुआ है बल्कि बीआरसी भवन पहले से देखने मे और सुंदर लगने लगा है । वही बीआरसी में शुद्ध जल के लिए आर ओ सभी कमरों में पंखा, कार्य सुचारू सुदृढ़ बनाने के लिए आठ सी सी टी वी , प्रांगण के गमलों में विविध प्रकार के पौधों को लगाकर भी उन्होंने बीआरसी भवन को विकसित किया है। साथ ही शिक्षकों की किसी भी प्रकार की समस्या का भी वे शीघ्र निष्पादन करते है। ये सारी बाते टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिला प्रवक्ता धनन्जय झा ने कही। वहीं प्रारंभिक शिक्षक संघ बहेड़ी के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार,सचिव सुरेन्द्र ठाकुर टी ई टी शिक्षक नेता उपदेश पोद्दार ने बताया कि बड़ा मुश्किल होता है एक साथ एक से अधिक प्रखंडो का भार सम्भालना लेकिन जबसे इनका यहां पदस्थापन हुआ है हमे कभी नही लगा कि ये हमारे प्रभारी पदाधिकारी है बल्कि सदैव यह महसूस हुआ कि ये हमलोगों के स्थानीय एवं हमलोगों के बीच के पदाधिकारी है।
