मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी जिले में 17 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जांच रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 573 हो गई है। बुधवार को जो 17 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। उसमें सदर अस्पताल, मधुबनी के चार कर्मी शामिल है। सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों में कार्यरत चार कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को जांच रिपोर्ट से हो गई। जिस कारण ऐहतियातन सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा को तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा 09 से 11 जुलाई तक बंद रहेगा। हालांकि, इमरजेंसी सेवा, पोस्टमार्टम कार्य आदि बंद नहीं रहेगा। सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के चार कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की पुष्टि की है। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के चार कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के कारण तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है। हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रहेगा। पोस्टमार्टम कार्य पर भी बंद नहीं किया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ते रहने से जिलेवासी एवं जिला प्रशासन खासे चितित हैं। गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
