कैंसर से जंग लड़ रहे पत्रकार बबलू बिहारी को मिला दरभंगा के पत्रकारों का साथ

0

न्यूज़ ऑफ़ मिथिला डेस्क।
दरभंगा।

कहते हैं कि ज़िंदगी का कोई भी इम्तिहान हो, अगर आपके अपने साथ हों तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। दरभंगा जिले के पत्रकारों ने एक मिसाल पेश करते हुए पटना में कैंसर से जीवन की जंग लड़ रहे कशिश न्यूज़ चैनल के संवाददाता बबलू बिहारी की मदद के लिए पत्रकारों ने जिले में एक बैठक की। बैठक में फैसला लिया की पीड़ित बबलू बिहारी के मदद की जाए। जिसके बाद वहां के पत्रकारों ने आपस में चंदा कर, उनके इलाज के लिए 55 हजार रुपये जुटाये। फिर जिले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि उनके आवास पहुंचकर 55 हजार रुपये की मदद की। इस मदद को पाकर बबलू ने सभी को थैंक्स कहा तो जबाब में दरभंगा के पत्रकारों ने कहा अपनों को थैंक्स नहीं,य ह फर्ज है हमारा। आगे भी अपनों के लिए रहेंगे तैयार।
दरअसल बिहार शरीफ के मूल निवासी पत्रकार बबलू बिहारी कशिश न्यूज़ चैनल में पटना एयरपोर्ट समेत अन्य जगहों पर रिपोर्टिंग करते थे। बीते कुछ महीने पहले उन्हें डॉक्टरों ने कैंसर होने की जानकारी दी। फिलहाल उनका इलाज पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान चल रहा है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घर में उनकी पत्नी के साथ साथ दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। वही जब इस बात की जानकारी दरभंगा में चल रहे पत्रकार मित्र नाम के व्हाट्सप ग्रुप के एडमिन लक्ष्मण कुमार पासवान को लगी तो उन्होंने ग्रुप में इस बात की जानकारी देते हुए पत्रकारों से सहयोग की अपील की थी। इस मदद राशि संग्रह में पत्रकार संजय कुमार, भवन मिश्र, गिरीश कुमार, लक्ष्मण कुमार,बैजनाथ झा बैजू सहित जिले के कई पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई। आपको बताते चले की इसके पहले भी दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के पत्रकार रंजीत मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद यहां के पत्रकारों ने एक मुहिम चलाकर उनके परिवार की लाखों रुपये की मदद की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here